– एक व्यक्ति ने अजगर की पूछ पकड़ कर रोड से उठाकर किया अलग
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल–विदिशा हाईवे क्रमांक 18 पर स्थित टोल नाका के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क पर अचानक 10 से 12 फीट लंबा अजगर आ गया। अजगर को देखकर राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत फैल गई, जिससे हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

घटना के दौरान लोग सड़क पर रुककर अजगर के फोटो और वीडियो बनाते रहे, जिससे यातायात और अधिक प्रभावित हुआ। इसी बीच एक साहसी व्यक्ति ने जोखिम उठाते हुए अजगर की पूंछ पकड़कर उसे सड़क से हटाकर किनारे किया। किनारे पर काफी देर तक अजगर बिना हलचल किए सिकुड़ कर बैठ गया।
वह तो गनीमत रही की अजगर के ऊपर कोई वाहन नहीं चढ़ पाया। जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन हाईवे पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।