टिकिट न मिलने से कार्यकर्ताओं में बढ़ रहा रोष
सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
लगभग चार साल बाद इस नगर में नगरीय निकाय चुनाव का रास्ता साफ हुआ था तथा राजनैतिक दलों ने भी अपनी अपनी बिसात बिछाना शुरू कर दी थी ।जब से भाजपा में नये नेता कार्यकर्ताओं ने शरण ली तब से ही नये पुराने कार्यकर्ताओं में वर्चस्व की खींचतान जारी है यह खींचतान तब और मजबूत हुई जब लगभग चार साल बाद नगरीय निकाय चुनाव आ गये । तथा इसमें टिकिट बंटवारे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी और बढ़ गई। तथा पार्टी कार्यकर्ताओं में टिकट वितरण को लेकर रोष बढ गया ।
जानकारी के अनुसार चार साल बाद होने जा रहे इस ऐतिहासिक नगरी के नगरीय निकाय चुनाव इस चुनाव में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में खींचतान उजागर दिखाई देने लगी है ।इन दिनों भाजपा में टिकिट वितरण से खासी नाराजगी दिखाई दे रही है इतना ही नहीं इस नाराज़गी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी भरा पड़ा है भाजपा की अंदरूनी खींचतान अब उजागर होने लगी है । वैसे आ ज 18 जून को फ़ार्म भरने का अंतिम दिन था एक एक वार्ड से क ई कई फार्म जमा हुए हैं बताया जाता है इस चुनाव में पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई है तथा नये कार्यकर्ताओं की पूछपरख बढ़ गई है हालांकि टिकिट वितरण भाजपा कोर कमेटी की बैठक में तय किये गये है बावजूद इसके पुराने कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ गया है जिससे कहीं न कहीं पार्टी को नुक्सान उठाना पड़ सकता है तय नामों की सूची में ब्राह्मण समाज तथा वाल्मीकि समाज को मौका नहीं मिला तब ब्राह्मण समाज में रोष बढ गया तथा सोशल मीडिया पर बहस छिडने लगी तब पार्टी ने शुक्रवार देर शाम अपनी सूची जारी कर दी जिसमें एक ब्राह्मण युवा नेता के परिवार को टिकट दिया गया । बताया जाता है कि उक्त युवा नेता ने बाहरी वार्ड से टिकट मिलने पर रोष जताया । तथा नगर में पंद्रह वार्ड में कहीं भी ब्राह्मण समाज को तरजीह नहीं दी गई जिससे समाज में रोष बढ़ गया तथा पार्टी को कोसने मजबूर हो उठे। हालांकि वार्ड नं 14 में रहने वाले युवा नेता के परिवार का नाम सूची में शामिल किया गया था जिसे वार्ड नं 13 से टिकट दिया गया था परन्तु उक्त युवा नेता ने चुनाव लडने से इंकार कर दिया जिससे वार्ड नं 13 से स्वास्थ्य मंत्री के खास माने जाने वाले सुनील जैन की पत्नी को टिकट दे दिया गया ।इस से ब्राह्मण समाज में खासा रोष देखने को मिल रहा है यही हाल वाल्मीकि समाज का भी रहा जिसे पार्टी ने कही से टिकट नहीं दिया इस समाज का विरोध भी पार्टी को झेलना पड़ सकता है इस स्थिति से निर्दलीय चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है । पार्टी द्वारा जारी की गई सूची अनुसार वार्ड नं 1 से पूर्व अध्यक्ष बलराम मालवीय वार्ड 2 से राजकुमार पाल वार्ड 3 से रेवाराम अहिरवार वार्ड 4 से अमित जोशी वार्ड 5 से श्रीमती सिमरन राजपूत वार्ड 6 से श्रीमती स्वाति मेहरा वार्ड 7 से श्रीमती शांति बाई वार्ड नं 8 से श्रीमती संतोषी बाई वार्ड नं 9 से श्रीमती मनफूल बाई वार्ड नं 10 से राजेंद्र सिंह राजपूत वार्ड 11 से श्रीमती इंदु कुशवाह वार्ड नं 12 से सुनील कुशवाह वार्ड नं 13 से श्रीमती रिंकू शर्मा के स्थान पर पूर्व नप उपाध्यक्ष की पत्नी तथा वार्ड 14 से श्रीमती अनुराधा वर्मा वार्ड 15 से कृपालसिंह राजपूत है ।इस प्रकार इस नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी को जिन्हें टिकट नहीं मिल सका नाराज़गी झेलनी पड़ सकती है ।
कांग्रेस के भी हाल बेहाल बने।
विगत इसी चुनाव में कांग्रेस ने अपनी परिषद बना ली थी तथा अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया था परन्तु डा प्रभूराम चौधरी के कांग्रेस छोड़ने के साथ ही उनके समर्थन में सैकड़ों नेता कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया था तब से ही कांग्रेस के भी बुरे हाल हो गये इस चुनाव में कांग्रेस ने भी दमखम तो लगाई परन्तु कांग्रेस को उम्मीदवार ही नहीं मिल सके जिससे अनेक वार्ड में कांग्रेस की तरफ़ से कोई उम्मीद वार ही नहीं दिखाई दिया जिससे कुछ वार्ड कांग्रेस मुक्त हो गये कुछ वार्ड में जो पुराने कांग्रेसी बचे थे उन्होंने अपनी दमखम दिखाई है कांग्रेस की हालत पतली हो गई है आज ही कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ऋषभ कुमार जैन ने भी अपना स्तीफा जिला अध्यक्ष को भेज दिया । हालांकि उन्होंने स्तीफे में साफ किया कि वह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं कांग्रेस के सदस्य बने रहेंगे तब आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के अंदर भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा कांग्रेस दिनों दिन कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है । तथा कांग्रेस की सूची अनुसार वार्ड नं 1 में मुकेश अहिरवार वार्ड नं 2 में यशपाल यादव वार्ड नं 3 में अमृत बाबू नरवारे वार्ड 4 में नितेंद्र यादव वार्ड 5 रतन वार्ड 6 से मोती बाई वार्ड 7 से राधा बाई अहिरवार वार्ड 8, 9 से मनफूलबाई लोधी निर्विरोध वार्ड 10 से हमीर सिंह वार्ड 11 से गुलाब बाई वार्ड 12 से हरिनारायण कुशवाह वार्ड 13 से सीमा परवीन मुशर्रफ कुरैशी वार्ड 14 से अल्पना जैन वार्ड 15 से वसीम कुरैशी
आज़ अंतिम दिन फ़ार्म जमा हुए ।
वार्ड नं 1 से 4फार्म वार्ड नं 2 से 4 वार्ड नं 3 से 7 फ़ार्म वार्ड नं 4 से 6 फार्म वार्ड नं 5 से 3 फार्म वार्ड नं 6 से 7 फ़ार्म वार्ड 7 से 5 फार्म वार्ड नं 8 से 4 फार्म वार्ड नं 9 से केवल 1 फार्म वार्ड नं 10 से 3 फार्म वार्ड नं 11 से 5 फार्म वार्ड नं 12 से 3 फार्म वार्ड नं 13 से 9 फार्म वार्ड नं 14 से 4 फार्म वार्ड नं 15 से 4 फार्म जमा हुए सांची नगरीय निकाय चुनाव में पंद्रह वार्ड में 69 उमीदवारो ने फार्म जमा किए ।