रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
वर्ष 2021 में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क आज बदहाल स्थिति में पहुंच गई है। यह सड़क एनएच-12 से एनएच-12 नानाखेड़ी जोड़ से मंडीदीप तक जाती है! जिसकी लंबाई करीब 17 किलोमीटर है। यह सड़क नानाखेड़ी, नूरगंज, दाहोद, मूंडला, मंडीदीप सहित दो दर्जन से अधिक गांवों को आपस में जोड़ती है।

ग्रामीण सुनेर मीणा का कहना है!कि सड़क बनने के बाद निर्माण एजेंसी द्वारा न तो समय-समय पर मेंटेनेंस किया गया और न ही गारंटी अवधि में सड़क का निरीक्षण किया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है और गड्ढों में तब्दील हो गई है। खराब सड़क के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
सड़क की बदहाल हालत को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। खासकर युवा वर्ग लगातार सड़क की मरम्मत की मांग कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए और निर्माण एजेंसी की जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।
मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड 24 मुड़ला से पहले बेतवा नदी पुल के पास बनी दोनों और की सड़क धसने लगी है! जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है! पर इस और जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है!