रामभरोस विश्वकर्मा,मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप शासकीय कन्या उच्चतम माध्य मंडीदीप स्कूल की छात्रा *प्रियांशी* रैकवार सोनिया धुर्वे का स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता ग्वालियर में आयोजित होगी अंदर 19 अंदर 14 मैं लिए चयन हुआ। इस प्रतियोगिता में मप्र के सभी संभागों की टीमों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। सभी खिलाड़ियों में से छात्रा प्रियांशी रैकवार सोनिया धुर्वे का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ
। राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता ग्वालियर में 02 से जनवरी07.2026 तक आयोजित होगी। इस सफलता पर जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी राजेश यादव प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा त्रिवेदी श्रीमती राजकुमारी अग्रवाल हॉकी कोच प्रह्लाद राठौड़ और आपकी इस उपलब्धि पर स्कूल और जिले के सभी को गर्व है! आगे भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहें!