शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
नगर में नगरपालिका कार्यालय के सामने सड़क पर खड़े एक ट्राले के कारण स्कूटी की क्रासिंग में ओवरटेक करते समय टक्कर में दो नाबालिग स्टूडेंट्स हुए घायल , राहगीरों ने मदद कर सिविल अस्पताल पहुंचाया।
आज स्कूटी पर सवार दो नाबालिग स्टूडेंट्स नेक सिंघई पिता मनीष सिंघई 14 वर्ष एवं गाथा सिंघई पिता मयंक सिंघई 15 वर्ष जा रहे थे। नगरपालिका कार्यालय के सामने एक ट्राला क्र.एमपी 38 जी 0207 खड़ा था जिसके कारण सड़क पर पूरी तरह का साइड नहीं दिख रहा था। ऐसे में स्कूटी सवार दोनों नाबालिग स्टूडेंट्स ने अपनी स्कूटी को आगे निकाले के चक्कर में वाहन को ओवरटेक किए , वाहन क्रासिंग होते ही उसकी दूसरे वाहन से जोरदार टक्कर हो गई और दोनों स्टूडेंट्स सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास खड़े नगरपालिका के सफाईकर्मी एवं अन्य राहगीर