सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे सलामतपुर के द्वारकाधीश मंदिर के मोड़ पर रविवार रात्रि को तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए। सलामतपुर थाने के प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात्रि द्वारकाधीश मंदिर के सामने मोड़ पर भोपाल की और से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 20 सीए 3665 के चालक ने तेज़ व लापरवाही से चलाते हुए विदिशा की और से मालीखेड़ी भोपाल जा रही मोटरसाइकिल एमपी 04 क्यूजे 5064 में टक्कर मार दी। जिससे चालक मुकेश यादव उनकी पत्नि कविता यादव व पुत्र अंकित उर्फ आर्यन यादव को हाथ, पैर, पीठ, घुटने में चोंटे आईं हैं। घायलों को पुलिस ने सांची स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 58/22 धारा 279, 337 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
भाई दूज पर बहन से तिलक लगवाकर वापस घर जा रहा था युवक- टक्कर में घायल हुए मोटरसाइकिल चालक मुकेश यादव ने बताया कि मैं मालीखेड़ी भोपाल में रहता हूँ और एचसी कंपनी में मार्केटिंग का काम करता हूँ। रविवार 20 मार्च को मैं भाई दूज होने से तिलक कराने अपने भाई संतोष यादव के साथ अलग अलग मोटर साइकिल से दोनों अपने अपने पत्नी बच्चों के साथ विदिशा गए थे। रात्रि मैं अपनी बजाज सीटी 100 मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 04 क्यूजे 5064 से था। मेरा भाई संतोष मेरे पीछे-पीछे मोटर साइकिल से चल रहा था। हम जैसे ही द्वारकाधीश मंदिर सलामतपुर के पास टर्निंग पर पहुचे सामने भोपाल तरफ से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 20 सीए 3665 के चालक द्वारा कार को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेरी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे हम मोटरसाइकिल सहित रोड पर फिका गए। एक्सिडेंट में मुझे दाहिने पैर के घुटने के नीचे, बाए पैर की जांघ में चोट आई। पत्नी कविता यादव को पीठ में सिर में व बाए हाथ की उंगली में व लड़के आर्यन को दाहिने पैर के घुटने में चोटें आई हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर सांची से कार करी जप्त
घटना को अंजाम देने के बाद स्विफ्ट डिजायर का चालक कार को तेज़ी से लेकर घटनास्थल से फरार हो गया था। सलामतपुर पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए सांची में घेराबंदी कर कार को रोक लिया था। लेकिन कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार को जप्त कर सलामतपुर थाने में खड़ा कर लिया है। वहीं कार परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जितेंद्र छीपा पिता फूलचंद छीपा केयर ऑफ आशुतोष नामदेव वार्ड नबंर 8 गुरु मोहल्ला पाटन जबलपुर के नाम पंजीकृत है।