सी एल गौर रायसेन
नगर में संघ शताब्दी वर्ष के चलते बस्तियों में जहां एक और हिंदू सम्मेलनों का शानदार आयोजन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर इसी क्रम में मुखर्जी नगर बस्ती की महिलाओं ने सुबह-सुबह संकीर्तन यात्रा निकाल कर सभी सनातन धर्म प्रेमियों को एक सूत्र में बांधने के लिए बहुत ही शानदार संदेश दिया है, श्री राम जय राम जय जय राम, श्री सीताराम जय हनुमान आदि मधुर भजनों के साथ संगीत में ढोलक और मंजीरों की धुन पर महिलाएं उत्साह के साथ संकीर्तन यात्रा में भाग ले रही हैं। आज के इस आधुनिक दौर में बस्ती में राम नाम की संकीर्तन यात्रा से जहां एक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म प्रेमियों के बीच एकता एवं भाईचारे की अनूठी पहल भी दिखाई दे रही है। सुबह से ही महिलाएं संकीर्तन यात्रा में शामिल होकर बस्ती की गलियों से होकर राम नाम का गुणगान कर रही हैं, इस पहल का बस्ती के सभी सनातन धर्म प्रेमियों ने भी हृदय से स्वागत किया है। इसके अलावा बस्ती में होने वाले हिंदू सम्मेलन में भी महिलाओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। महिला संकीर्तन यात्रा से सनातन धर्म प्रेमियों के बीच जागृति भी आ रही है जो आज के इस दौर में अति आवश्यक है संकट ने यात्रा में शामिल महिलाओं ने बताया कि नगर की सभी बस्तियों में महिलाएं एकत्रित होकर और संकीर्ण यात्राएं निकले तो पूरे नगर का धर्ममय वातावरण हो सकता है।