सार्वजनिक मंच से लगाए गए आरोपों पर भड़के जनप्रतिनिधि, कांग्रेस विधायक के विवादित बयान पर क्षेत्र में नाराज़गी, ज्ञापन सौंपा
बेगमगंज रायसेन। सिलवानी विधानसभा से कांग्रेस विधायक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद रामपाल सिंह सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और पार्टी के सम्मानित पदाधिकारियों के विरुद्ध की गई अभद्र, असंसदीय भाषा एवं कथित निराधार आरोपों के विरोध में मंगलवार को राजनीतिक माहौल गर्म हो गया। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बेगमगंज एसडीएम कार्यालय पहुंचे और महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी सौरभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 21 दिसंबर 2025 को रायसेन में आयोजित एक सार्वजनिक सभा के दौरान विधायक देवेंद्र पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मर्यादाहीन भाषा का प्रयोग करते हुए व्यक्तिगत एवं अपमानजनक आरोप लगाए। इतना ही नहीं, सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूर्व व वर्तमान मंडल अध्यक्षों, जनपद पंचायत, नगर पालिका व नगर परिषद के निर्वाचित पदाधिकारियों तथा सरपंचों को भी आपत्तिजनक बयानबाजी का निशाना बनाया गया।

ज्ञापन में इस बात पर विशेष आपत्ति जताई गई कि 80 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व मंडल अध्यक्षों पर अवैध शराब बिक्री एवं सट्टा संचालन जैसे गंभीर आरोप लगाए गए, जो पूर्णतः निराधार, असत्य एवं सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले हैं। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने ऐसे बयानों की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह न केवल लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है, बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास भी है।
ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई कि यदि विधायक देवेंद्र पटेल अपने अपमानजनक व मिथ्यारोपित बयानों पर सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी नहीं मांगते हैं, तो क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन करने के साथ-साथ माननीय न्यायालय में मानहानि का दावा दायर करने के लिए विवश होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, अजय जाट, हरिनारायण यादव, देशराज तोमर, राजा दिग्विजय सिंह, नत्थू सिंह ‘बड़े भैया’, शोभाराम नगरिया, पिंटू जैन, अजय जैन ‘अज्जू’, लक्ष्मी दुबे, सुखबीर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, राजकुमार यादव, वीरू यादव, राजीव दुबे, महेश साहू, रवि राज, पृथ्वी सिंह, लाल साहब पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता एवं नगर व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।