सुरेन्द्र जैन धरसीवां रायपुर
छत्तीसगढ ग्राम विकास एकता समिति द्वारा मोजो मशरूम, उमा राईस मील एवं मारूति फ्रेश पिकरीडीह के मनमानी एवं वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण तथा जगह-जगह मशरूम के अपशिष्ट पदार्थ को डालने के विरोध में धरना-प्रदर्शन का पहला दिन समिति के कानूनी सलाहकार शत्रुहन साहू एवं सलाहकार नरोत्तम शर्मा द्वारा छत्तीसगढ महतारी एवं महात्मा गांधी के प्रतिमा पर गुलाल लगाकर शुभारंभ किया गया ।
आंदोलन को दिशा देते हुए नरोत्तमशर्मा ने कहा कि अपराधी पूंजीपति, भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्ट नेता का सांठगांठ से ही संस्थान की मनमानी चल रही है। डबल इंजन की सरकार आज छत्तीसगढ में कंपनी राज चलाने पर उतारू है। पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त आरटीआई में पता चला है कि मोजो मशरूम के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिला है केवल पंचायत प्रस्ताव पर ही संस्थान मनमानी तरीके से चला रही है जिसे पर्यावरण संरक्षण बोर्ड द्वारा दिनांक-03-05-2025 को निर्देश जारी कर मोजो मशरूम व उमा राईस मील को तत्काल बंद करने कहा गया है । इसके बावजूद जुलाई और नवम्बर माह में छापामार कर बंधक महिला एवं बालमजदुर को छुड़ाया गया फिर भी आज अवैध तथा मनमानी तरीके से संचालित है।
उक्त जानकरी देते हुए समिति सचिव धर्मेन्द्र बैरागी ने देते हुए बताया कि धरना-प्रदर्शन में मुख्यरूप से शत्रुहन साहू, नरोत्तम शर्मा,केशवसाहू, सरपंच अड़सेना तेजरामपाल,सरपंच मुरा टोकेन्द्र गायकवाड़, खंजनरात्रे,हुलास साहू,धर्मेंद्र बैरागी,रामचंद्र,तिलक जलक्षत्रि, अश्वनी गायकवाड़,रेशम वर्मा,संजय संधारे,मुकेशवर्मा, दाऊलाल वर्मा,पंचराम वर्मा,सूर्यकांत कुर्रे,शुभम वर्मा उपस्थित रहे।