विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर में वाहन रैली के साथ निकालेगा शौर्य यात्रा,सकल हिंदू समाज से शामिल होने की अपील
सी एल गौर रायसेन
शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में नगर के रामलीला मैदान से मंगलवार दोपहर 01 बजे से सकल हिंदू समाज के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल वाहन रैली के साथ विशाल शौर्य यात्रा निकालेगा, जिसकी तैयारी पूर्ण करली गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बिहिप के जिला मंत्री बद्री पारासर ने बताया कि शौर्य यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी जिसमें नगर की सकल हिंदू समाज के लोग शामिल होंगे।उन्होंने नगर के सभी सनातन धर्मप्रेमीयों से शौर्य यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शौर्य यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।नगर भ्रमण के बाद वापस एकत्रीकरण सभा के साथ
रामलीला मैदान में ही शौर्य यात्रा का समापन किया जाएगा।