रायसेन । मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत, मध्यप्रदेश पुलिस की तकनीकी सहायता से संचालित “सृजन कार्यक्रम” का 15 दिवसीय आयोजन डाइट प्रशिक्षण हाल रायसेन में प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक रायसेन आशुतोष गुप्ता के निर्देशन तथा कमलेश खरपुसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर-किशोरियों को आत्मरक्षा, लैंगिक समानता, कानूनी जागरूकता, नेतृत्व क्षमता एवं सकारात्मक जीवन मूल्यों के प्रति सशक्त बनाना है।

कार्यक्रम में डाइट के प्राचार्य विजय कुमार नेमा आर आई कविता डामोर, प्रशिक्षक आरक्षक दिनेश दिवाकर, प्रदीप रघुवंशी सुवेदार पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण साथ ही कृषक संस्था के संचालक डॉ एच बी सेन जिला समन्वयक अनिल भवरे, परामर्श दाता शिवनारायण सराठे, राजकुमार साहू उपस्थित रहे । लगभग 60 बालिकाएं एवं 20 बालक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को आत्मरक्षा कौशल, व्यक्तिगत सुरक्षा, कानूनी अधिकारों एवं सामाजिक जिम्मेदारियों की जानकारी दी जा रही है। रायसेन पुलिस की यह पहल पुलिस एवं समुदाय के बीच विश्वास एवं समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।