सी के पारे
मध्य प्रदेश प्रेस क्लब 14 दिसंबर 2025 को भोपाल स्थित, रविंद्र भवन के अंजनी सभागार में 33 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजन किया गया।। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश रत्न अलंकरण और मध्य प्रदेश श्री सम्मान से विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया। मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के माध्यम से डॉक्टर नवीन आनंद जोशी ने बताया कि यह आयोजन उन विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करने हेतु रखा गया है। समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माननीय नरेंद्र सिंह तोमर, जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी , राज राजेश्वर आश्रम जी महाराज, परमाध्यक्ष शारदा पीठाधीश्वर एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ध्यान श्री शैलाशानंद गिरी महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और महासचिव डॉक्टर शिशिर उपाध्याय ने बताया कि इस बार पत्रकारिता, कला, संस्कृति, खेल, सिनेमा, शिक्षा ,विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले अनेक हस्तियों का सम्मान किया गया। सम्मान पाने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर पद्मश्री सुशील दोषी, शास्त्री गायिका शास्त्री गायिका कलामिनी कोमकली, अमर उजाला समूह के डिजिटल हेड एवं वरिष्ठ पत्रकार जयदीप कर्णिक, निर्माता निर्देशक देवेंद्र मालवीय, मुमताज खान, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौतम, नृत्यांगना अमृता जोशी, पत्रकार आईएनएच की एडिटर सोनल भारद्वाज और निर्देशक प्रीतेश मेहता को मध्य प्रदेश रत्न अलंकरण से सम्मानित किया।
मध्य प्रदेश प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 33 वे स्थापना दिवस समारोह में 14 दिसंबर 2025 को भोपाल में स्थित रविंद्र भवन के अंजनी सभागार में सोनल भारद्वाज को श्री नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष, द्वारा मध्य प्रदेश रत्न अलंकरण से सम्मानित किए जाने से परिवार के सदस्यों द्वारा मुख्य रूप से श्री नारायण -प्रीति भारद्वाज, सौरव भारद्वाज, अजय -नीति पारे, दिनेश- संदीपा पारे,चंद्रकांत- अनीता पारे एवं सभी रिश्तेदारों ने बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की एवं निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।