Let’s travel together.

धरसीवा क्षेत्र के तरपोंगी सड्डू आदि क्षेत्र में खेतों की नरवाई में  लगाई जा रही आग

0 112

 सुरेंद्र जैन धरसीवा

संसार के वास्तविक पालनहारा कौन हैं यदि हम अकेले किसान को कहें तो ये उस उपजाऊ भूमि के साथ उस उपजाऊ मिट्टी के साथ उस जल के साथ उन असंख्य सूक्ष्म जीवो के साथ उस गौ गोबर मूत्र के साथ नाइंसाफी होगी जिसके बिना एक अनाज के दाने से कई अनाज के दानो की पैदाबार होती है जो संसार की मानव जाति का पेट भरते हैं अर्थात पालनहारा हैं लेकिन सोचिए अगर उसी पालनहारा को जब आग के हवाले किया जाता है तो उन्हें कितनी तकलीफ होती होगी भले ही वह अपनी तकलीफ बोल नहीं सकते तो क्या हुआ क्या इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि किसी पर भी जब जुल्म होता है किसी को भी जब आग के हवाले किया जाता है तो वह किस तरह तड़पता होगा बाबजूद इसके निर्दयता पूर्वक उसी संसार के पालनहारा को अनाज उत्पादन फसल कटाई के बाद अब प्रतिदिन क्षेत्र में आग के हवाले किया जा रहा है और शासन प्रशासन मूक दर्शक बना हे..धरसीवा क्षेत्र में धान की फसल कट चुकी जिन खेतों की उपजाऊ मिट्टी ने संसार को जीवनदान दिया अब उन खेतों की मिट्टी में नरवाई ही शेष है जो मूक प्राणियों गौवंश आदि के चरने के काम आती ओर मिट्टी के अंदर असंख्य सूक्ष्म जीव जो मिट्टी को उर्वरा बनाने में मदद करते हैं वह सभी आग लगने से खेतों में भस्म हो रहे जल रहे.धरसीवा क्षेत्र के तरपोंगी सड्डू आदि क्षेत्र में खेतों में नरवाई में आग लगाई जा रही मंगलवार शाम को भी कई खेतों में आग लगाने से प्रदूषण भी फैलता दिखा.प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खेतों में प्रतिदिन सांझ ढलते ही नरवाई में आग लगाने का क्रम जारी है जो न सिर्फ असंख्य सूक्ष्म जीवो को जला रहा बल्कि गौवंश का भोजन भी छीन रहा ओर माटी की उर्वरा शक्ति को भी कमजोर कर रहा साथ ही प्रदूषण भी फैला रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811