Let’s travel together.

अनियमित दिनचर्या, असफलता और साथियों से तुलना से अवसाद होता है- डा दीपा जैन

0 140

जीवन की जटिलताओं का हल सकारात्मक विचारों से सम्भव

भोपाल।जीवन की जटिलताओं का हल सकारात्मक विचारों से सम्भव है युवाओं मे अनियमित दिनचर्या, लगातार असफलता और साथियों से असंतुलित तुलना व नकारात्मक विचारो से अवसाद की प्रवृति बढ़ रही है जिसकी परिणीति आत्महत्या जैसे अपराधों तक ले जाती है’ ,उक्त विचार नेशनल हेल्थ सर्विस इंग्लैंड की प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डा दीपा जैन ने विद्यार्थियों मे बढ़ती हुई आत्महत्या की प्रवृति रोकने हेतु नेशनल टास्क फोर्स द्वारा चलाये अभियान के अंतर्गत बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में व्यक्त किये।

भेल कालेज मे समाज़शास्त्र विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित ‘मानसिक अवसाद :एक अदृश्य संघर्ष’ विषय की कार्यशाला मे मुख्य् वक्ता व मनोचिकित्सक डा दीपा ने कहा कि अनियमित दिनचर्या, उदासी ,मन कि पीड़ा और वेदना छिपाने से अवसाद बढ़ता है ,हमे अपनी समस्याओं को साझा कर के हल निकालना चाहिए ,बेरोजगारी ,बार बार मिलने वाली असफलता ,साथियों से होने वाली तुलना,नींद न आना ,नकारात्मक विचार आत्महत्या जैसी घटनाओं का कारण बनते हैँ,जिसकी रोकथाम सकारात्मक विचारों और चिंतन से की जा सकती है ,उन्होंने कहा कि जीवन एक संघर्ष है ,गिरना ,फिर से उठना और धैर्य् से अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहकर प्रयास करने पर उपलब्धियों पाई जा सकती हैँ ,युवाओं को छोटी छोटी बातों पर तनाव और चिंता करने से बचना चाहिए।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया तथा अलग कक्ष मे व्यक्तिगत समस्याओं के लिए भी मार्गदर्शन प्राप्त किया .सभी ने डा दीपा के सहज ,सरल और सारगर्भित उदबोधन की प्रसंशा की तथा छात्राओ ने निःसंकोच अपनी व्यक्तिगत समस्याओं का हल पाया. विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र एवं प्रभारी प्राचार्य डा चारुलता राठौड़ ने कहा कि यह मार्गदर्शन युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली और सकारात्मक चिंतन के लिए प्रोत्साहित करेगा
नेशनल टास्क फोर्स की कालेज नोडल अधिकारी डा अर्चना गौर एवं समाज़शास्त्र विभागाध्यक्ष डा अर्चना शर्मा ने डा दीपा जैन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि काउंसलिंग थेरेपी, दवाओं जैसा असर करती हैँ ,इस परिप्रेक्ष मे प्राचार्य डा संजय जैन ने अवगत कराया कि महाविद्यालय मे प्रति सोमवार एवं मंगलवार दोपहर 12बजे से एक विषय विशेषज्ञ की निशुल्क काउंसलिंग की सुविधा सतत रूप से उपलब्ध है जिससे कई छात्र छात्राये लाभान्वित हो रहे है .यह सुविधा जनसामान्य के लिये भी उपलब्ध है,कोई भी निर्धारित समय मे कॉलेज मे आ कर निशुल्क सुविधा का लाभ ले सकता है.

भारतीय मूल की डा दीपा जैन इन दिनों नेशनल हेल्थ सर्विस इंग्लैंड मे मनोचिकित्सक की सेवाये दे रही हैँ आपने कालेज मे छात्र छात्राओं से प्रत्यक्ष चर्चा करके जाना कि भारत मे भी इन दिनों युवाओं मे अपने माता पिता या अभिभावकों से आपसी आव्यवहारिक अपेक्षाओं के कारण तनाव पनपने की प्रवृति बढ़ रही है जबकी दोनो को एक दूसरे को समझने और सकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है

डॉ दीपा जैन मानसिक रोग चिकित्सक,बौद्धिक दिव्यांगता और न्यूरोडाइवर्स स्थितियों में विशेषज्ञ मनोचिकित्सक नेशनल हेल्थ सर्विस (इंग्लैंड) हे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811