नगर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य में भारी लापरवाही
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले के गैरतगंज नगर के 5 किलोमीटर के क्षेत्र में बीते वर्षों से चल रहे सड़क चौड़ीकरण के महत्वपूर्ण कार्य में निर्माण एजेंसी द्वारा गंभीर अनियमितताएं और लापरवाही बरती जा रही है। वर्तमान में चल रहे कार्य में गैर-तकनीकी ढंग से और उबड़-खाबड़ अवस्था में सड़क का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी की इस घोर लापरवाही के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
करोड़ों की लागत से चल रहे इस कार्य में, विशेष रूप से बस स्टैंड से बीना पुल क्षेत्र में, क्रांकीट सड़क और नाली का निर्माण चल रहा है। आरोप है कि ठेकेदार काम को जल्दबाजी में निपटाने के लिए अनियमिततापूर्वक और गैर-तकनीकी तरीके से काम कर रहा है। बस स्टैंड पर बनाई गई सड़क बिना किसी बेस के बनाई गई, जिसके कारण यह जगह-जगह से ऊंची-नीची है सड़क का ढाल (स्लोप) ठीक ढंग से न बनाए जाने के कारण भविष्य में पानी भराव की पूरी संभावना है। नाली की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है, और निर्माण एजेंसी सड़क को एस्टीमेट के विपरीत कम चौड़ाई में बनाकर काम निपटाने की फिराक में है।
नगरवासी रमेश चंद, महेंद्र कुमार, नीलेश राय के अनुसार, हाल ही में बनाया गया नवनिर्मित पुल भी समतल नहीं है और कई स्थानों पर सड़क धंस गई है या गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो निर्माण की दोयम दर्जे की गुणवत्ता को दर्शाता है।

अधिकारियों पर सांठगांठ का आरोप
निर्माण की मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार एमपीआरडीसी विभाग के अधिकारी सड़क की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगरवासियों और स्थानीय नेताओं का आरोप है कि निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों के बीच सांठगांठ है, जिसके चलते निर्माण में दोयम दर्जे की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
नगर परिषद अध्यक्ष ने जताई नाराजगी
इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश सिंघई ने भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी की घोर लापरवाही से सड़क का निर्माण गैर-तकनीकी ढंग से हो रहा है, जिससे नगर के मुख्य मार्गों पर जल भराव की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी, जिस पर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।
विधायक के निर्देशों की भी अवहेलना
क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी सड़क निर्माण का निरीक्षण किया था। उन्हें कार्य ठीक न लगने पर उन्होंने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए थे। हालांकि, निर्माण एजेंसी और अधिकारियों ने विधायक के निर्देशों को भी ठेंगा दिखा दिया और निर्माण में कोई सुधार नहीं किया गया। विधायक के निरीक्षण की सूचना पर जो अधिकारी गैरतगंज पहुंचे थे, वे उसके बाद दोबारा दिखाई नहीं दिए।
नगरवासियों में निर्माण एजेंसी की इस कारगुजारी और अधिकारियों की चुप्पी को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है, और वे तत्काल गुणवत्तापूर्ण निर्माण की मांग कर रहे हैं।