रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
सतलापुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से सतलापुर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी अपने पूरे स्टाफ के साथ देर रात रहवासी इलाकों में गश्त पर निकले।
गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने संवेदनशील क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा पुलिस टीम को सतर्कता बढ़ाने व रात के समय गश्त को और सख्त करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ भी जानी गईं।

थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है!इसलिए रात में गश्त नियमित रूप से की जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।रहवासियों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया! और कहा कि ऐसी गश्त से क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत होता है।