रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
रायसेन जिले के मण्डीदीप में शांति समिति की बैठक जिले के प्रभारी कलेक्टर तन्मय वशिष्ठ शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सभी समुदायों के धर्मगुरू, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कलेक्टर तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने सभी धर्मगुरूओं और वरिष्ठजनों से विस्तृत संवाद करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं। क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनसहयोग जरूरी है। किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट ना करे। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने आरोपी को गिरफ्तार करने किए जा रहे!प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देना है। बैठक में एसडीएम, एसडीओपी पुलिस, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।