साचेत मंडल के अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव के दौरान सेमीफाइनल मैच देखने पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा
सी एल गौर रायसेन
जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम परिसर में चल रहे सांची विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भाजपा मंडल साचेत के तहत सांसद खेल महोत्सव के दौरान आयोजित हो रही क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में गुरुवार को नरवर और पठारी की टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें पठारी टीम विजेता रही ।शुक्रवार को खेल स्टेडियम में फाइनल मैच साचेत और पठारी की टीम के बीच खेला जाएगा।

खेल स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा पहुंचे जहां उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, इसके पश्चात खिलाड़ियों ने भी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शर्मा का स्वागत किया।

इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि खेल स्टेडियम पर आयोजित हो रहे सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जो भी टीम में भाग ले रही है मैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं खेल में एक टीम हारती है तो दूसरी विजय प्राप्त करती है अपनी अपनी जगह दोनों ही टीमों का महत्व है, उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खेल स्टेडियम पर साचेत मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, मीडिया प्रभारी सी एल गौर, जीतू ठाकुर,अमन सक्सेना, सरपंच विजय जाट, सुनील साहू, दीपक रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।