बम्होरी रायसेन से तारकेश्वर शर्मा
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गोहरगंज थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है।बच्ची के साथ हुए इस जघन्य अपराध के खिलाफ जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है…

आज सुबह सकल हिंदू समाज और क्षेत्रवासियों के बैनर तले
बम्होरी शहर में आधा दिन का बाजार बंद रखा गया।सभी व्यापारी, सामाजिक संगठन और आम नागरिक एकजुट होकर सड़कों पर उतरे…और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए मासूम को न्याय दिलाने की मांग की।
भीड़ झंडा चौक से रैली की शुरुआत करते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई उप-तहसील कार्यालय पहुंकीजहाँ नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह राजपूत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मुख्य माँगें—
*आरोपी सलमान उर्फ नज़र को तत्काल गिरफ्तार किया जाए
*फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर कठोरतम सज़ा दिलाई जाए
*निष्पक्ष, पारदर्शी और दबाव-रहित जांच हो
*पीड़ित परिवार को आर्थिक व कानूनी सहायता दी जाए
लोगों का कहना है—“6 साल की बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत… समाज का हर दिल दहला देने वाली है।”
प्रदर्शन के दौरान पूरे शहर में शांति बनी रही
लेकिन लोगों के भीतर ग़ुस्सा और पीड़ा साफ दिखाई दी।
संदेश साफ है —
मासूम को न्याय मिलना चाहिए…
और जल्द मिलना चाहिए।