भोपाल से सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI)का 56 वे संस्करण की दिनांक 20 नवंबर से गोवा मे शुरुआत हो चुकी है
यह महोत्सव गोवा के पणजी में आयोजित हो रहा है।
यह फेस्टिवल 28 नवंबर 2025 तक चलेगा उक्त जानकारी देते हुए भारतीय पैनोरमा फीचर फिल्म के जूरी अध्यक्ष, अभिनेता राजा बुंदेला ने बताया कि इस संस्करण में दुनिया के 81 देशों से फिल्में प्रस्तुत की जा रही हैं इस बार कुल 240+ फिल्में देखने को मिलेंगी। राजा बुंदेला ने यह भी बताया कि IFFI का मूल उद्देश्य है – विभिन्न देशों की फिल्मों के माध्यम से सिनेमा-संस्कृतियों का आदान-प्रदान, विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक दृष्टिकोणों को समझना और वैश्विक दोस्ती व सहयोग को बढ़ावा देना।
साथ ही, यह भारत में फिल्म-उद्योग को अंतरराष्ट्रीय मंच में उपस्थित कराने, नए फिल्मकारों को मौके देने और प्रयोगात्मक सिनेमा को प्रोमोट करने का अवसर है। हम इस महोत्सव के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सिनेमा को जोड़ रहें हैं इस वर्ष जापान को “कंट्री ऑफ फोकस ” स्पेन को पार्टनर कंट्री और ऑस्ट्रेलिया को स्पॉटलाइट कंट्री के रूप में चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ एमओयु भी साइन किया है
भारत वर्ल्ड सिनेमा मे भी अपना स्थान बना रहा हैं हम अन्य देशों के साथ रिश्ता बना रहे हैं ताकि वहां पर हमारे कलाकारों को काम मिलने में पूरा सहयोग मिले।अब हम बॉलीवुड या किसी रीजनल सिनेमा तक सिमट कर नहीं रह गए हैं। हम भारतीय सिनेमा के लिए काम कर रहें हैं