Let’s travel together.

रायसेन,भोपाल जिलों के 61 गांवों को हलाली डैम से पानी टेस्टिंग कंप्लीट

0 40

 मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन 

दो जिलों भोपाल और रायसेन के 61 गांवों में पानी की समस्या हल करने के लिए हलाली समूह जलप्रदाय योजना बनाई गई थी। जिसका कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है। इस योजना के लिए 98 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से कार्य हो रहा है। दहीड़ा गांव में फिल्टर प्लांट बनकर तैयार हो गया है। कई गांवों में पानी की टंकियां का निर्माण कर चल रहा है।
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कई महीने पहले पाइप लाइन भोपाल और रायसेन जिले में डाल दी गई थी।
नरखेड़ा की टंकी में 2 महीने से काम चल रहा था अब बनकर तैयार हो गई है। घर घर कनेक्शन दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को नरखेड़ा में टेस्टिंग भी की गई है।
गांवों में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए 18 टंकियों का निर्माण हो चुका है। चार गांव नरखेड़ा, कचनारिया, मुरलीखेड़ी , घाट खेड़ी में पानी की टंकियों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है पहले इन गांव में टंकी बनाने की कोई योजना नहीं थी लेकिन अब इन गांवों में टंकियों का निर्माण हो रहा है।

जल विकास निगम भोपाल और रायसेन द्वारा संयुक्त रूप से इस योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत इस योजना को मंजूरी दी गई है, ताकि दो साल के भीतर ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध होने लगे। इस योजना का कार्य अब अंतिम चरणों में चल रहा है। टेस्टिंग भी कर ली गई है।
इन गांवों में पहुंचेगी हलाली समूह जलप्रदाय का पानी
बरजोरपुर, नरखेड़ा, दीवानगंज, जमुनिया, कयामपुर, बालमपुर, ढोब, मुगलिया कोर्ट, सेमरा ,गनियारी यदि गांवों मैं अपनी पहुंच कर टेस्टिंग पूरी कर ली गई है। बचे हुए गांव की टेस्टिंग भी की जा रही है।
सांची ब्लाक के 25 गांवों अंबाड़ी, बनखेड़ी, बरजोपुर, बेरखेड़ी, छोला, दहिड़ा, दीवानगंज, जामुनिया, कचनारिया, कड़ईया, कायमपुर, केमखेड़ी, खोहा, कुल्हाड़िया, मुक्तापुर, मुरलीखेड़ी, मुस्काबाद, नरखेड़ा, निंनोद, नरोद, पिपल्या, संग्रामपुर, सरार, सेमरा और टिंगरा गांव में घरों में तो पानी मिलेगा ही स्कूल और आंगनबाड़ियों में भी बच्चों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
वही भोपाल जिले के आचारपुरा, अमाेनी, अरखेड़ी, अरवलिया, आलमपुर, बरखेड़ी अब्दुल्ला, छाछेड़, डोब, डोबरा, फतेहपुर, गनियारी, गरमुर्रा, गासीपुरा, घाटखेड़ी, इमलिया, ईंटखेड़ी सड़क, इस्लाम नगर, कल्याणपुरा, मुंगालिया कोट, परेवाखेड़ा, परवालिया सेनी, पिपलिया जागीर, प्रेमपुरा, पुरामन भवन , रासलाखेड़ी, रुसाली चूना नगर, समरधा, सेमरा सैयद, सेवनिया ओमकारा, श्यामपुर, सूखी सेवनिया, देवलखेड़ी एवं खामखेड़ा में भी हलाली बांध का पानी पहुंचेगा।

इनका कहना हे

नरखेड़ा में टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर आया है। टेस्टिंग भी की गई है कुछ जगह पर लीकेज है उसको सुधारा जा रहा है घर-घर नल कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं।
रामदयाल लोधी सरपंच नरखेड़ा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811