मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल सेमरा में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मेला का आयोजन किया गया। मेले में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाए, जिनमें समोसा, पोहा, चाट, मिठाइयाँ, जूस एवं अन्य व्यंजनों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह, आनंद और उमंग के साथ इस विशेष दिन को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की स्मृति में मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए बाल दिवस का महत्व बताया और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षकों द्वार छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं गई। शिक्षकों द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई कर ,जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। आगे कहा कि आज
हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन भी है। पीएम नेहरू जी एक महान लेखक होने के साथ एक इतिहासकार भी थे, जिन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था। उस जमाने में हम बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। इसलिए हम उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जी के जन्मदिन पर हम न केवल उन्हें याद करते हैं बल्कि बच्चों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा करते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मेले ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित किया, बल्कि शिक्षकों और विद्यार्थियों सभी के लिए यह दिन यादगार बन गया।विद्यालय के शिक्षक में कौशल यादव,अब्दुल नईम,प्रकाश मीणा,प्रदीप कोली,राशिद खान,संतोष मालवीय,जहीर खान,मुमताज़ खान,प्रकाश मेहरा,शुभम जाटव,नीलम ब्यौहार,प्रतिभा यादव,अनुप्रिया जेन,प्रीति चौकसे,कामना गोर,रचना नामदेव आदि शिक्षक शामिल हुए