शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
बरखुआ गांव के पास रिजर्व फॉरेस्ट में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का क्षतविक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई।पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच में लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह बरखुआ गांव के पास रिजर्व फॉरेस्ट से गांव का थानसिंह नामक व्यक्ति निकलकर जा रहा था , तो उसने एक दिल दहलाने वाली घटना देखी तो उसके रोंगटे खड़े हो गए। उसने तत्काल डायल 112 पर घटना की सूचना देते हुए बताया कि जंगल में एक क्षतविक्षत शव देखा जिसे जंगली सियार ओर कुत्ते नोंचकर खा रहे थे।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि शव बुरी तरह से क्षतविक्षत है और शरीर से हाथ एवं कुछ अंग गायब है ,जिन्हें जंगली जानवरों ने खा लिया है।
पंचनामा बनाकर शव को बेगमगंज लाकर पीएम कराया गया। पोस्टमार्टम की सही जांच के लिए डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं कुछ मटेरियल भोपाल हमीदिया अस्पताल ओपिनियन के लिए भेजा है।
थानाप्रभारी राजीव उइके ने बताया कि मृतक की शिनाख्त आशाराम विश्वकर्मा पिता काशीराम विश्वकर्मा 70 वर्ष निवासी बरखुआ गांव के रूप में हुई है। जिनका एक पुत्र शिवराजसिंह विश्वकर्मा भोपाल में रहता है, जो वहीं काम करता है और मृतक आशाराम विश्वकर्मा गांव पर अपने घर में अकेले रहते थे। जिन्होंने गाय पाल रखी है , संभावता उसको घास लेने के लिए वो जंगल में गए थे क्योंकि शव के पास घास काटने वाला घसिया , रस्सी एवं घर के ताले की चाबी मिली है।
उनके पड़ोसियों ने बताया है कि दो दिन पहले वो सीने में दर्द होने के कारण भोपाल जाकर डॉक्टर को दिखाने की बात कर रहे थे। संभवता उनकी मौत हार्टअटैक से हो सकती है , फिर भी पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर भी खुलासा हो सकेगा।