सी एल गौर रायसेन
भाजपा जिला कार्यालय रायसेन में 11 नवंबर को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य पद्मविभूषण स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की 101 बी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं स्वर्गीय श्री पटवा के छायाचित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य के रूप में कार्यरत रहे इसके बाद भारतीय जनता पार्टी को उन्होंने पूरी निष्ठा ईमानदारी एवं सक्रियता के साथ मध्य प्रदेश में आगे बढ़ने का कार्य किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के अलावा उपाध्यक्ष राकेश तोमर, श्रीमती वर्षा लोधी, राजेश पंथी, श्रीमती मंजू सिंह कुशवाह, मंडल अध्यक्ष आदित्य शर्मा, वीरेंद्र बघेल, सीएल गौर, अमित कटियार, कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर, बबलू ठाकुर, श्रीमती श्रद्धा सिंह, अजय गोहिल, देवेंद्र यादव, चंद्र कृष्ण रघुवंशी ,सिद्दीक सिद्दीकी, सौरभ तिवारी, नरेंद्र पटेल, हिमांशु भदोरिया,दीपक रघुवंशी , अमित चतुर्वेदी, वरुण खत्री , भगवान दास लोहट, जगदीश अहिरवार, सत्येंद्र सिंह चौहान, विश्वास रैकवार, रामवती लोधी सहित अनेक भाजपा नेता और पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता मौजूद रहे ।