मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले एकीकृत शासकीय माध्यमिक कन्या शाला और ग्राम पंचायत दीवानगंज में
वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गीत से हुई। जिसे विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और देशभक्ति के जोश के साथ गाया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक और शिक्षकों ने वंदे मातरम् गीत के इतिहास और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह गीत देश की आज़ादी की लड़ाई में प्रेरणा स्रोत रहा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने देशभक्ति नारों के साथ भारत माता की जय के उद्घोष किए।
इस मौके पर विकास जायसवाल और देवेंद्र जाटव खेल कोच ,दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, उपसरपंच समीम खान,सचिव रामप्रसाद मालवीय, सहसचिव कामना चतुर्वेदी , दशरथ विश्वकर्मा, मुकेश साहू, नसीम खान, शिक्षक गण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।