शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
नगर में बड़े पैमाने पर 7 लाख रुपए मूल्य की अवैध सागौन की लकड़ी जब्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले वनकर्मियों एवं सहयोगी प्रशासनिक अधिकारियों को डीएफओ श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा वन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर कुलदीप पटेल , एसडीएम शौरभ मिश्रा , तहसीलदार प्रमोद उइके , थानाप्रभारी राजीव उइके एवं आयोजक रेंजर अरविंद अहिरवार मौजूद रहे।
गत दिन नगर के मुकरबा मोहल्ले से शकील पठान एवं नवेद पठान के फॉर्म हॉउस से 7 ट्रॉली सागौन की 9 घनमीटर लकड़ी एवं अधबना फर्नीचर तथा बड़ी मात्रा में औजार एवं एक क्वॉलिस जीप मय लकड़ी भरी हुई जब्त की थी। करीब 15लाख का माल जब्त किए जाने पर वनविभाग द्वारा इस कार्रवाई में शामिल सभी कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया।
उक्त कार्रवाई में शामिल