नई दिल्ली।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि राई विधानसभा क्षेत्र के करीब 10 बूथों पर वोटिंग में गंभीर गड़बड़ी पकड़ी गई है, जहाँ एक ही विदेशी महिला ने 22 बार मतदान किया।
राहुल गांधी ने कहा कि यह कोई साधारण मामला नहीं है — बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से खिलवाड़ का जीता-जागता उदाहरण है।
उन्होंने बताया कि “यह महिला ब्राजील की मॉडल है, जो कभी ‘सीमा’, कभी ‘स्वीटी’, तो कभी ‘सरस्वती’ जैसे अलग-अलग नामों से वोट डालती रही।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके पास इस पूरे मामले के पुख्ता सबूत हैं, जिनमें सीसीटीवी फुटेज और बूथ रिकॉर्ड शामिल हैं।
उन्होंने चुनाव आयोग से सीधा सवाल किया —
> “जब एक विदेशी महिला हरियाणा के चुनाव में 22 बार वोट डाल सकती है, तो चुनाव आयोग सो क्या रहा था?”

यह मामला अब मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। राहुल गांधी ने मांग की है कि आयोग तुरंत इस घटना की जांच कराए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे।
राजनीतिक हलकों में इस खुलासे से हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर #BrazilianVoter और #VoteScam जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
कांग्रेस समर्थक इसे “लोकतंत्र की चोरी” बता रहे हैं, वहीं भाजपा खेमे से अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।