कार्यकारिणी गठित सर्व सहमति से निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी
मण्डीदीप रायसेन से अंकित कुशवाह
मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र प्रतिनिधित्व करने वाली महत्वपूर्ण संस्था एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज मंडीदीप की कार्यकारिणी कै चुनाव सोमवार शाम हुआ चुनाव अधिकारी राजेश तिवारी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई जिसमें राजीव अग्रवाल सर्व सहम्मति से अध्यक्ष आदित्य राज मोदी उपाध्यक्ष,सीबी मालपानी महासचिव, एनके सोनी कोषाध्यक्ष, एवं दीपक गुप्ता सह सचिव,चुने गए सभी पदाधिकारी सर्व सहमति से निर्विरोध निर्वाचित हुए एसोसिएशन के सभी 270 सदस्यों ने सर्व सहमति से चुनाव को संपन्न कराया बता दें कि राजीव अग्रवाल को लगातार दूसरी बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है सीबी मालपानी व एनके सोनी पहले भी संगठन के महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं इलेक्शन ऑफिसर राजेश तिवारी बताया कि कार्यकारिणी का कार्यकाल 2022 से 2025 रहेगा। उन्हें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि समिति सभी पदाधिकारी 20 से 25 साल के अनुभवी व्यक्ति हैं आगे भी समय-समय पर औद्योगिक इकाईयों के साथ मिलजुल कर उद्योगों को नई नई टेक्नोलॉजी कार्य करेंगे