Let’s travel together.

आबकारी विभाग ने कच्ची शराब देशी विदेशी शराब की जब्त , कच्ची शराब को मौके पर ही किया नष्ट,देशी विदेशी शराब की बनाई जब्ती

0 286

बरेली शहर से लेकर देहरी भारकच्छकलां तक देशी शराब की धूम आबकारी विभाग की कार्यवाही में प्रमाणित

विनोद साहू बाड़ी रायसेन

बरेली जैसे शहर में आबकारी विभाग ने तीन शराब दुकानें स्वीकृत की एक एन एच 45 पर एक पिपरिया रोड़ पर व एक मुख्य बाजार में इसके बावजूद शहर के हर गली मोहल्लों में शराब की मिनी कलारी गोली बिस्कुट दुकान पर संचालित हो रही । जो यह सुनिश्चित करता हैं शराब ठेकेदार अपनी बिक्री बढ़ाने में किस हद तक गिर सकता हैं ।
बरेली शहर में आरोपी (1) जीवन धाकड़ के जनरल स्टोर से 24 पाव मेकडावेल नम्बर 1 व्हिस्की, (2 ) ग्राम ग्राम सिरवारा में आरोपी निहाल रायसिख से 8 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा, (3) ग्राम सिरवारा में ही आरोपी सुनीता बाई से 7 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा, (4) सिरवारा पहाड़ी किनारे से 30 लीटर अवैध हाथ भट्ठी मदिरा एवं प्लास्टिक के 6 ड्रमों में भरा गुड़ लाहन करीबन 660 किलोग्राम ज़ब्त कर मौके पर नष्ट किया (5 ) बाड़ी के वार्ड नम्बर 10 की आरोपी गीता बाईं से 5 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा, (6 ) बाड़ी के वार्ड नम्बर 10 की ही आरोपी गिततो बाई से 7 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा, (7) सेमरी कलां के आरोपी राजेश चौहान से 5 लीटर अवैध शराब, एवं (8 ) देहरी कलां के आरोपी पवन ठाकुर से 17 पाव देशी मसाला मदिरा ज़ब्त कर उक्त 8 प्रकरणों के 7 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया l आज की कार्यवाही में कुल 8 आपराधिक प्रकरण प्रकाश में आये, एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा जिसकी पहचान न होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34-1 (क) तथा (च) के तहत हाल ही मे आबकारी उप निरीक्षक से सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदोन्नत किए गए वृत्त बरेली प्रभारी राजेश विश्वकर्मा द्वारा प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया , शेष 7 आरोपियों के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34-1 (क) के तहत कायम प्रकरण दर्ज किए गए l उक्तानुसार कार्यवाही में कुल 62 लीटर अवैध हाथ भट्ठी मदिरा, 24 पाव मेक डावैल नम्बर वन व्हिस्की, 17 पाव देशी मसाला मदिरा एवं 660 किलोग्राम गुड़ लाहन जप्त किया गया जिसका बाजार मूल्य रुपये 85,002/- आकंलित किया गया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811