सी के पारे भोपाल
सीएम डा.मोहन यादव ने अपने निवास पर मनाया भाई दूज श्रीमती संदीपा पारे एवं उनकी टीम द्वारा अपनी गायिका एवं कला का किया प्रदर्शन मुख्यमंत्री द्वारा डॉ मोहन यादव ने भाई दूज के अवसर पर लाड़ली बहनों के साथ मिलन कार्यक्रम आयोजित किया,जहां उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत प्रतिमाह मिलने वाली राशि रुपए 1250 को बढ़ाकर रुपए 1500 करने की घोषणा की। इस अवसर उन्होंने रुपए ढाई सौ का भाई दूज शगुन ट्रांसफर किया और घोषणा की नवंबर से यह बड़ी हुई राशि रुपए 1500 रुपए हर महीने बहनों के खातों में भेजी जाएगी।

इस कार्यक्रम में बहनों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने भोपाल स्थित निवास पर भाई दूज के अवसर पर लाडली बहनों के लिए एक विशेष मिलन समारोह का आयोजन किया।उन्होंने लाड़ली बहना योजना को 1250 से बढ़कर ₹1500 प्रति माह की घोषणा की। जो अगले माह से लागू होगी। मुख्यमंत्री ने भाई बहनों के रिश्ते को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताया और कहा कि यह पर्व स्नेह, जिम्मेदारी और सामाजिक सोहाद़ को बढ़ता है।

लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर और लोक संगीत श्रीमती संदीपा दिनेश पारे और उनकी टीम द्वारा अपनी गायिका एवं कलां का प्रदर्शन किया एवं सभी लाड़ली बहनों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। श्रीमती संदीपा पारे ने अपनी गायिका के माध्यम से देश -विदेश में अपना परचम लहराया। अंत में मुख्यमंत्री द्वारा श्रीमती संदीपा पारे और सभी लाड़ली बहनों की बहुत सराहना की एवं सभी का आभार व्यक्त किया।