– समिति ने थाने में की शिकायत
रायसेन.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” से प्रेरित होकर ‘बस एक कदम और सोशल वेलफेयर फाउंडेशन’ एवं रायसेन जिला विकास समिति द्वारा सड़क किनारे लगाए गए 351 कदंब वृक्ष अब असामाजिक तत्वों के निशाने पर हैं।
समिति के सचिव संघर्ष शर्मा ने बताया कि इन कदंब वृक्षों का रोपण शिवराज सिंह चौहान, ( केंद्रीय मंत्री ) डॉ. प्रभु राम चौधरी ( पूर्व मंत्री एवं विधायक ) राकेश शर्मा( भाजपा जिलाध्यक्ष ) श्रीमती सविता जमना सेन ( नगर पालिका अध्यक्ष ) कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया था।

शर्मा के अनुसार, बीते कुछ दिनों से अज्ञात व्यक्ति इन वृक्षों को उखाड़ रहे हैं , कुछ वृक्ष
रासायनिक पदार्थ डालकर सुखा दिये तथा कई ट्री-गार्ड भी तोड़ दिए।
इस निंदनीय कृत्य की समिति ने मंगलवार को थाना रायसेन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुशवाह ने बताया कि वृक्षों की सुरक्षा के लिए पहले भी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को मौखिक एवं लिखित सूचना दी गई थी, किंतु कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा — “समिति ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से प्रेरित होकर कदंब वृक्ष लगाए थे, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ असामाजिक तत्व इन वृक्षों को नष्ट कर रहे हैं। यह मोदी सरकार, भारतीय जनता पार्टी के शासन, जिला प्रशासन और पुलिस के लिए खुली चुनौती दे रहे हैं।

समिति सदस्य दीपक ठाकुर के अनुसार, यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने और दुर्भावनापूर्ण क्षति की श्रेणी में आता है। साथ ही, यह पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत भी दंडनीय अपराध है।
समिति सदस्य रामपाल सिंह पठारिया ने कहा कि यदि समय पर सतर्कता बरती जाए, तो वृक्षों को बचाया जा सकता है।नीलेंद्र मिश्र (संरक्षक ) आकाश लोधी, नरेंद्र ठाकुर, राहुल ठाकुर उपस्थित रहे।