Let’s travel together.

एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना का पढ़ाया गया पाठ

0 60

– शिवपुरी में एनसीसी कैडेट्स का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण संपन्न

– पांच जिलों के जूनियर और सीनियर 300 एनसीसी कैडेट्स ले रहे हैं भाग

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय पीजी कॉलेज प्रांगण में 35 भी बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पांच जिले शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, ग्वालियर जिलों के जूनियर- व सीनियर एनसीसी ईकाइयों के लगभग 300 कैडेट्स ने भाग लिया। इस दौरान शिविर का आयोजन 6 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ जो 15 अक्टूबर तक चला। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स में अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास किया गया। शिविर में एनसीसी कैडेट्स को प्रतिदिन पीटी एवं योगाभ्यास से लेकर ड्रिल, फायरिंग, खेलकूद और दौड़ इत्यादि में नियमित प्रशिक्षण दिया। इस शिविर में मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा साइबर सिक्योरिटी और स्वच्छता जैसे विषयों पर भी सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इस श्ििावर में भाग ले रहे एनसीसी कैडेट्स ने बताया कि शिविर में अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना के अलावा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली। शिवपुरी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर और एनसीसी प्रभारी गुलाब जाटव ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, ग्वालियर जिलों के जूनियर- व सीनियर एनसीसी ईकाइयों के लगभग 300 कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर में एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास का प्रशिक्षण दिया।
इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन कमान अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट कर्नल विजय वीर सिंह दहिया और बटालियन के एडम अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल ए.एन. रेड्डी के मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण कार्य में कैप्टन मनोज भिरोरिया, कैप्टन अरविंद दोहरे, कैप्टन गुलाब सिंह, लेफ्टिनेंट अनीता कैमोर, लेफ्टिनेंट किरण मेहरा, लेफ्टिनेंट सारिका महेश्वरी, जीसीआई रिया बघेल, ट्रेनिंग जेसीओ भूपेंद्र सिंह एवं बटालियन का समस्त पी.आई. स्टाफ महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं, शिविर की समस्त व्यवस्थाओं का दायित्व सूबेदार मेजर अमरजीत मलिक कुशलतापूर्वक संभाली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811