विजी लवानिया गौहरगंज, रायसेन
मंगलवार औबेदुल्लागंज रेल पटरी पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। अज्ञात शव को रेलवे पुलिस से पोस्टमार्टम रूम में रखा हुआ है। अज्ञात व्यक्ति की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है। रेलवे स्टेशन औबेदुल्लागंज ब्रिज किलो.मी नं. 801 अभिलेख 09 पर किसी अज्ञात ट्रेन से टकराकर मृत्यु होना बताया जा रहा है। क्षत-विक्षत हालत में रेल पटरी पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। रेलवे पुलिस के अथक प्रयासों के बाद भी रेल कटिंग की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। उक्त विषय पर रेलवे पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है।
दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के विषय में किसी प्रकार की सूचना मिलने पर थाना जीआरपी रानी कमलापति एवं प्रधान आरक्षक कमल सिंह रघुवंशी मो. नं.99779974 24, 07552553711 थाना जीआरपी रानी कमलापति पर संपर्क करें।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861