– स्वर्गीय श्री तिवारी ने सदैव समाज और क्षेत्र के विकास के लिए स्वयं को समर्पित रखा
भोपाल।उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने वरिष्ठ राजनेता एवं पूर्व विधायक श्री शंकरलाल तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री तिवारी का निधन अत्यंत दुखद और स्तब्ध करने वाला समाचार है। उन्होंने कहा कि “लोक स्मृति सदैव उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में याद रखेगी जिसने सदैव जनसेवा को प्राथमिकता दी। उनके देहावसान से विंध्य क्षेत्र की राजनीति में निश्चित रूप से एक बहुत बड़ी क्षति हुई है। मैं उनकी पुण्य स्मृतियों को नमन करता हूं।”
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि श्री शंकरलाल तिवारी एक कर्मठ, सरल एवं जनप्रिय नेता थे, जिन्होंने सदैव समाज और क्षेत्र के विकास के लिए स्वयं को समर्पित रखा। विंध्य क्षेत्र की राजनीति में उनका योगदान अमूल्य रहा है और उनके देहावसान से क्षेत्र की जनसेवा की धारा को एक बड़ी क्षति पहुँची है। उनकी विचारधारा, सरलता और सेवा भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करें।