– स्कूल और बच्चे यही मेरी आत्मा है! में हमेशा आप के साथ हूं – राजेंद्र ग्रेवाल
मनोज बैरागी सरदारपुर धार
अपने विद्यालय में अनुशासन में रहकर अच्छी पढाई करके माता पिता और संस्था का नाम रोशन करे। माता पिता का सपना रहता है कि मेरे बेटा-बेटी अच्छे संस्कारवान बनने के साथ आगे बढे, तरक्की करे और परिवार संस्था का नाम रोशन करे, इसलिए आपकी पढाई और उज्जवल भविष्य के लिए माता पिता स्कूल भेजते हैं, यही सपने को अच्छी पढाई करके कर दिखाना है। यह बात सांदीपनि प्राथमिक, माध्यमिक
विद्यालय परिसर में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शिक्षक राजेंद्र ग्रेवाल ने विद्यार्थियों बच्चों को बिदाई समारोह में कही गई में सेवानीवर्त जरूर हुआ हूं पर जब तक प्राण रहेंगे में आपकी सेवा में हमेशा तैयार रहूंगा कोई भी समस्या हो तो जरूर याद कीजियेगा बिदाई समारोह कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा रखा गया था। इस दौरान प्रधान पाठक संस्था प्रभारी कैलाशचन्द्र डांबी द्वारा ग्रेवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गायत्री ग्रेवाल, नंदिनी भूरिया, रानू शाह, संगीता पंडित, निसार खान, सहित संस्था परिवार विद्यार्थी जन मौजूद रहे।