Let’s travel together.

जिम्मेदार मर्दानगी अभियान अंतर्गत सुरक्षा समितियों का प्रशिक्षण

0 28

बेगमगंज अनुभाग अंतर्गत 5 थानों के 120 समिति सदस्य हुए सम्मलित
समाज में लैंगिक अपराध रोक,असमानता को समाप्त करने लिया संकल्प

गैरतगंज रायसेन। समाज में लैंगिक अपराध रोकने और  जेण्डर असमानता को समाप्त दूर करने जिम्मेदार मर्दानगी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत नगर सुरक्षा समितियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय  के सभागार में आयोजित किया गया।
आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने समिति सदस्यों को अधिनियम अंतर्गत दिए गए अधिकार और दायित्वों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसपी पंकज पाण्डे के आदेश, एएसपी कमलेशस खरपुसे ने निर्देशन
मागर्दर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाज मे लैंगिक असमानता के कारण होने वाले भेदभाव और अपराधों की जानकारी कृषक सहयोग संस्थान के जिला समन्वयक अनिल भवरे ने दी। उन्होंने  महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा में पुरुषों की भूमिका विषय पर समिति सदस्यों को दृष्टिकोण बदलने के लिए जेण्डर संवेदीकरण किया। उन्होंने समिति सदस्यों को पुलिस और समाज के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी बतलाते हुए परस्पर सहयोग करने की बात कही।इस अवसर पर बड़ी थाना प्रभारी गैरतगंज डी पी लोहिया, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश, बम्होरी, सुलतानगंज अमृतलाल मालवीय ने सदस्यों संवेदनशीलता के साथ काम करने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया। प्रशिक्षण में सुल्तानगंज,बम्होरी,सिलवानी,बेगमगंज,देवनगर,गैरतगंज के  120 से अधिक नगर और ग्राम रक्षा समिति सदस्यों ने भाग लिया।

लैंगिक भेदभाव मिटाने दिलाया संकल्प-
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने परिवार व समाज में लिंग आधारित अपराध और भेदभाव को रोकने के लिए स्वयं को बदलने के लिए प्रेरित किया।।उन्हें  कहा कि समाज मे लैंगिक भेदभाव और अपराध कम करने में समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। सभी को समाज लैंगिक हिंसा और भेदभाव मिटाने और इसकी शुरुआद स्वयं से करने का संकल्प भी दिलाया गया।

लैंगिक भेदभाव मिटाने स्वयं का दृष्टिकोण बदलें
जेण्डर प्रशिक्षक अनिल भवरे ने बताया कि प्रकृतिक लिंग अपरिवर्तनीय है,जबकि जेण्डर में भूमिका बदलती रहती है। उन्होंने बताया कि समाज में लिंग आधारित हिंसा को कम करने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलना अनिवार्य है। ग्राम / नगर समिति के सविता भार्गव,रोहित सेन,कृष्णकुमार शर्मा,दीपक अहिरवार,अमित लोधी सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लोक अदालत के प्रचार को लेकर न्यायाधीश ने 6 प्रचार रथ किए रवाना     |     इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग     |     प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     कृषि विज्ञान केन्द्रों पर रही कलमबंद हड़ताल,वेतन भत्तों में की गई कटौती को लेकर प्रदर्शन किया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811