सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक ठा रामपाल सिंह राजपूत को नगरीय निकाय चुनाव का संभाग के रायसेन जिले की चुनाव समीति का सहसंयोजक बनने पर नगर के नेता व कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा का आभार जताया तथा श्री राजपूत को बधाई दी । इनमें शामिल वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्यार सिंह पटेल सांची मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष जवाहर सिंह चौहान पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल करनसिंह राजपूत वरिष्ठ नेता विक्रम प्रताप सिंह उर्फ शनि पटेल भुजवल सिंह ठाकुर कमलकिशोर पटेल विमल जैन गिरजेश नायक गंगा राम चौकसे ब्रजकिशोर पटेल बलवंत सिंह राजपूत राजू पेंटर पूर्व पार्षद रामस्वरूप वंशकार सहित अनेक लोग शामिल थे।