मनोज बैरागी सरदारपुर धार
कांग्रेस का वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की सरदारपुर ब्लॉक में औपचारिक शुरुआत हुई । ब्लॉक कांग्रेस की बैठक कम्युनिटी हॉल में हुई। इसमें ब्लॉक प्रभारी अभिषेक टल्ला मोदी, सह प्रभारी जसबीर सिंह छाबड़ा, जिला मतदाता सूची प्रभारी पंकज लोधा, विधानसभा प्रभारी आशीष भूरिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का उद्घाटन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार ने अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत कर किया। अध्यक्ष अभिषेक टल्ला मोदी ने कहा इस संगठन सर्जन अभियान को ब्लॉक, मण्डल, ग्राम पंचायत और बूथ स्तर तक विस्तारित किया जाना है। उन्होंने सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में भागीदारी का अवसर देने पर जोर दिया, ताकि कांग्रेस संगठन को मजबूती प्राप्त हो।