छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत: गैरतगंज कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, स्वास्थ्य मंत्री का मांगा इस्तीफा
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीली सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, गैरतगंज ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदेश सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना को प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की।
कैंडल मार्च की शुरुआत सिविल अस्पताल गैरतगंज से हुई और यह मुख्य मार्ग तथा बाजार होते हुए गांधी प्रतिमा स्थल तक पहुंचा। प्रतिमा स्थल पर कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर मृत मासूमों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “मासूमों के हत्यारों को सजा दो” और “स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दो” जैसे नारे लगाए।

कांग्रेस नेता सुनील श्रीवास्तव ने सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार में संवेदनशीलता होती तो अब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो चुकी होती। उन्होंने दोषियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लालजी ठाकुर ने बच्चों की मौत को पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र की विफलता बताया और कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने नैतिकता के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग दोहराई। मार्च में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लालजी ठाकुर के साथ देवेंद्र पटेल, शाहिद अंसारी, संजीव राय, सुनील श्रीवास्तव, एहतेशाम बेग, मनोज पटेल, राजकिशोर राजपूत, नेमी चंद सतोरिया, राजदीप जैन, मुकेश ठाकुर, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरशद अंसारी, मो उमर, अभिषेक यादव, जितेंद्र कुशवाह, राहुल धाकड़, राजेन्द्र लोधी, रमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।