रायसेन। जिले के सिविल अस्पताल बरेली में मरीज के साथ डाक्टर द्वारा उसकी पत्नी और छोटे बच्चों के सामने मारपीट करने का मामला सामने आया है।वायरल वीडीओ में डॉक्टर डॉ कुमार गौरव बर्बरता पूर्वक मरीज के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा हे पीड़ित पत्नी और बच्चे चिल्लाते रहे और डॉक्टर सौरभ पत्नी के सामने स्टाफ के साथ कर मारपीट करता रहा है ।
आये दिन अस्पतालो में मरीजो के डॉक्टर स्टॉफ खूली गुण्डा गर्दी नजर आरही है ।एक बार नही डाक्टर द्वारा पीड़ित व्यक्ति के साथ बार बार मारपीट की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होरहा है
आपको बता दे कि बरेली प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का गृह नगर हे। जहां पदस्थ डॉक्टर मरीज के साथ मारपीट कर रहा हे।उसे मंत्री जी का भी डर नहीं हे।

यहां यह उल्लेखनीय हे कि डॉक्टर कुमार गौरव ने बरेली में ही अपना निजी क्लीनिक डाल रखा हे। अस्पताल से ज्यादा यह क्लीनिक पर मरीज देखता हे।बताया जा रहा हे कि मरीज से मारपीट भी इसी को लेकर की गई कि वह अस्पताल डॉक्टर कुमार गौरव को दिखाने आ गया। उल्लेखनीय हे कि डॉक्टर कुमार गौरव ने सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक खोल रखा हे जबकि बरेली के सरकारी अस्पताल में पदस्थ हे। क्लीनिक के बाहर जो साइन बोर्ड लगाया हे उस पर मरीजों को देखने का समय सुबह 9बजे से शाम 8 बजे तक लिखा हे। ऐसे में जब डॉ कुमार गौरव सुबह जो बजे से शाम आठ बजे तक अपने निजी क्लीनिक में मरीज देखता हे तो फिर सरकारी अस्पताल में कब अपनी सेवाएं देता हे। या फोकट का वेतन ले रहा हे। यह भी जांच का विषय हे।

रायसेन जिला अस्पताल में भी था डॉक्टर पदस्थ रहा हे। जहां अक्सर मरीजों से उसके विवाद होते रहते थे।
अब सवाल यह उठता हे कि क्या मंत्रीजी इसे बदतमीज डॉक्टर के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगे।