Let’s travel together.

बीरगांव में 71 फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन,कार्यक्रम में विधायक हुए शामिल

0 44

– आतिशबाजी के साथ रावण के विशालकाय पुतले का दहन 

सुरेन्द्र जैन धरसीवां रायपुर 

बीरगांव दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री बेदराम साहू ने बताया कि रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक श्री मोतीलाल साहू के मुख्य आतिथ्य में बीरगांव के सबसे बड़े मैदान अडवाणी स्कूल में बीस हजार परिवार की उपस्थिति में 71 फीट विशालकाय रावण के पुतले का दहन किया गया, रावण दहन से पहले आदिशक्ति मां जगदम्बे की भव्य झांकी के साथ जसगीत का मंचन हुआ, तत्पश्चात उरकुरा के रामलीला मंडली द्वारा सीताहरण से लेकर प्रभु श्री राम और रावण युद्ध का शानदार प्रस्तुति किया गया।

मुख्य अतिथि श्री मोतीलाल साहू और बीरगांव दशहरा उत्सव समिति के संरक्षक डॉ. ओमप्रकाश देवांगन , विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष भागीरथी यादव, एन के डी हास्पीटल के डायरेक्टर डा. वेदप्रकाश देवांगन , रायपुर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर द्वय डा आकाश देवांगन, आदर्श देवांगन, टकेश देवांगन, भीखम देवांगन, मंच पर पहुंच चुके थे, अतिथियों के स्वागत पश्चात विधायक श्री मोतीलाल साहू ने अपने उद्बोधन में विजयादशमी की क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा कि अत्यंत ताकतवर किंतु घमंडी और चरित्रहीन व्यवहार ने रावण और उनके वंश का सर्वनाश कर दिया, बीरगांव दशहरा उत्सव समिति के संरक्षक डॉ ओमप्रकाश देवांगन ने कहा कि यह त्योहार असत्य पर सत्य का विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है , दशहरा का संबंध भगवान श्री राम से है जिन्होंने अधर्मी रावण का वध कर धर्म और न्याय की स्थापना किया था, इस दिन हम सीखतें है बुराई कितनी भी ताकतवर हो अंततः जीत अच्छाई की ही होती है , समिति के अध्यक्ष  बेदराम साहू ने विजयादशमी की बधाई के साथ सबका आभार व्यक्त किया।

अतिथियों के उद्बोधन पश्चात आंध्रप्रदेश के आतिशबाजों ने मनमोहक आतिशबाजी कर सबका दिल जीत लिया, इसी बीच रामलीला मंडली के कलाकारों ने विधायक  मोतीलाल साहू और दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा जय जय श्री राम के गगनचुंबी जयकारे के साथ प्रभु श्री राम ने रावण के विशालकाय पुतले का दहन कर दिया ।
दशहरा उत्सव को सफल बनाने  में प्रमुख रूप समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद  बेदराम साहू जी, नि: शुल्क क्रेन उपलब्ध कराकर रावण के विशालकाय पुतले को खड़ा करने वाले अशोक मोर्या , संरक्षक डॉ वेदप्रकाश देवांगन , संरक्षक डॉ आकाश देवांगन संरक्षक डा.आदर्श देवांगन , मण्डल अध्यक्ष भागीरथी यादव  पार्षद अश्वनी चांद्रे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष भिखम देवांगन, टकेश देवांगन, नान्हू दीवान, डोमेश देवांगन , राजू साहू, भगवात साहू, अश्वनी जंघेल , ध्रुव राजपूत , भूपेंद्र साहू , कैलाश उइके, ओमप्रकाश साहू , नानक चंद साहू, जितेन्द्र यादव , यशवंत पाटील , विकाश दुबे , सुनील साहू , ताकेश्वर मौर्या,, पुलकित साहू , सुनील वर्मा , योगेश दास मानिकपुरी, राजू कलाकार, युवराज साहू , कमलेश साहू , सोनू दास मानिकपुरी , विजय सरकार, संजू वर्मा युवा नेता,, भाई रकशेल , रजत साहू ,विपिन चौबे सहित समिति के महिला सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811