मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में नवरात्रि के 9 दिन क्षेत्र में बड़े धूमधाम से नवरात्रि मनाई जा रही है। रोज गांव गांव चुनरी यात्रा निकाली जा रही है तो वही देर रात महाआरती का आयोजन हो रहा है। शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन सोमवार को ग्राम सेमरा, ग्राम अंबाडी और ग्राम नरखेड़ा में चुनरी यात्रा निकली गई।
चुनरी यात्रा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा। ग्राम सेमरा की महिलाओं द्वारा अपने घरों के सामने लिप पोत कर रंग बिरंगी रंगोली बनाई गई थी। चुनरी यात्रा ग्राम सेमरा में बने गायत्री मंदिर से सेमरा सरपंच भानु लोधी की अगुवाई में 451 मीटर चुनरी यात्रा प्रारंभ होकर पंचायत भवन से होते हुए और गांव के मुख मार्गो से होते हुए मढ माता रेलवे स्टेशन सेमरा दीवानगंज पहुंची। जहां पर माता को चुनरी भेंट की गई। चुनरी यात्रा का यहां नवमां वर्ष है। मढ़ माता मंदिर पर रोज शाम को रामलीला भी होती है। जहां पर कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी जाती है।
इसी प्रकार ग्राम नरखेडा में 270 मीटर की चुनरी यात्रा नरखेड़ा सरपंच रामदयाल लोधी के द्वारा निकाली गई। चुनरी यात्रा नरखेडा के लालबाई माता से मंदिर से प्रारंभ हुई जो गाव के मुख्य मार्गो से होते हुए खेड़ापति माता मंदिर पर समाप्त हुई। समाप्त होने के बाद दुर्गा जी की आरती की गई।

इसी प्रकार ग्राम अंबाडी में भी 351 मीटर की चुनरी यात्रा मुन्ना लाल जैन परिवार के द्वारा निकाली गई। जो गांव के अयोध्या धाम मंदिर से प्रारंभ होते हुए गणेश मंदिर, शिव पार्वती मंदिर, साहू मंदिर से होते हुए गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए पहाड़ पर विराजमान मढ माता मंदिर पर पहुंची। तीनों ही गांवों में ढोल नगाड़े और डीजे के साथ चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा में छोटी-छोटी कन्याएं, माता, बहने, पुरुष सहित आसपास गांव के भक्तगण सम्मिलित हुए पूरे रास्ते भक्तों द्वारा माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कोई जय माता दी की बोल रहा था कोई अंबे जगदंबे की जय बोल रहा था कोई पहाड़ों वाले माता की जय बोल रहा था। चुनरी यात्रा का सभी जगह पर फूल बरसा कर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।