– जीएसटी उत्सव और स्वच्छता अभियान में लिया भाग
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शुक्रवार को तहसील क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने जीएसटी उत्सव, स्वच्छता अभियान और माँ की बगिया जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भागीदारी की।

मध्यप्रदेश शासन के मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग के राज्य मंत्री (जिले के प्रभारी मंत्री) नारायण सिंह पवार के साथ सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह, ज़िला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, जनपद अध्यक्ष विजय पटेल, नप अध्यक्ष जिनेश सिंघई समेत अन्य अतिथिगण शामिल रहे।
कार्यक्रम के तहत देवनगर में मंडल अध्यक्ष वीरसिंह लोधी ने देवनगर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी में सरपंच सयैद मसूद अली पटेल के नेतृत्व में अतिथियों ने पौधरोपण किया। ग्राम पंचायत सहजपुर में सरपंच नीतेश यादव के नेतृत्व में ‘एक बगिया माँ के नाम’ महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रभारी मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हितग्राही संध्या यादव के साथ फलदार पौधे रोपित किए। इस मौके पर जनपद के अधिकारी कर्मचारी एवं मध्य प्रदेश आजीविका मिशन की महिलाएं शामिल रही। गैरतगंज पहुंचने पर टेकापार हनुमान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जहाँ अतिथियों ने हाथों में झाड़ू लेकर साफ-सफाई की।

मनाया जीएसटी उत्सव, प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
प्रभारी मंत्री श्री पवार ने केंद्र सरकार के जीएसटी उत्सव को मानते हुए ट्रैक्टर एवं बाइक शोरूम पर पहुंचकर जीएसटी में सस्ते हुए वाहनों को खरीददारों को सौंपा।
मुख्य कार्यक्रम नगर के बस स्टैंड क्षेत्र में आयोजित आमसभा में हुआ। विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सभा को संबोधित किया, जिसके बाद प्रभारी मंत्री श्री पवार का उनकी विधानसभा क्षेत्र गैरतगंज आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया

। प्रभारी मंत्री श्री पवार ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में देश में बड़े परिवर्तन सामने आए हैं। उन्होंने जीएसटी दरों में बड़ी कटौती को देशवासियों और विशेषकर किसानों के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा चलाया जा रहा सेवा पखवाड़ा, जिसमें स्वच्छता अभियान कारगर सिद्ध हो रहा है और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी कार्य हो रहे हैं, सराहनीय है। पखवाड़े के दौरान महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील करते हुए कहा, “मोदी जी की परिकल्पना के तहत स्वदेशी अपनाएं। आत्मनिर्भर बनने का समय है।”

कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष संजय जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज पठया, नप उपाध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल रहे।