Let’s travel together.

आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी रुपए मांगे, निजी जनसेवा अस्पताल के सामने हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं का धरना

0 182

 – संगठन ने जांच में विलंब करने और अस्पताल प्रबंधन को बचाने के लगाए आरोप

– आयुष्मान कार्ड के मरीजों से मोटी रकम बुलाने का आरोप

– मरीज के परिजनों ने रुपया मांगने के विरोध में किया था चक्काजाम

– कारवाही के नाम पर जांच में हील हवाले का प्रशासन पर लगा आरोप

रायसेन । युवा हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने निजी जनसेवा अस्पताल पर आयुष्मान कार्ड धारकों से पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए उसकी मान्यता रद्द करने और आयुष्मान सुविधा हटाने की मांग की। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। यह धरना 15 सितंबर को हुई एक घटना के विरोध में आयोजित किया गया था। संगठन का आरोप हे कि प्रशासन पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहा हे और जांच नहीं कर रहा हे।

युवा हिन्दू संगठन का आरोप है कि जन सेवा अस्पताल में एक मरीज से आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद इलाज के लिए राशि जमा करवाने लिए मजबूर किया गया था। इस घटना के बाद मरीज के परिजनों ने हंगामा किया था और वे अस्पताल के सामने सड़क पर बैठ गए थे।

आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया कि जन सेवा अस्पताल लगातार आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों से अतिरिक्त राशि वसूल रहा है। संगठन ने एसडीएम मनीष शर्मा को सौंपे ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें रखीं।संगठन के दीपक ठाकुर ने बताया कि जन सेवा अस्पताल से तत्काल प्रभाव से आयुष्मान की सुविधा हटाई जाए, मामले की निष्पक्ष जांच कर घोटाले वाली राशि की वसूली हो, अस्पताल की मान्यता रद्द कर उसे बंद किया जाए, और संगठन के कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लगवाने की धमकियां बंद हों।

धरने की सूचना मिलने पर एसडीएम मनीष सिंह और पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। एसडीएम मनीष शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही हे।दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811