– विद्यार्थियों को अलग-अलग दिन गतिविधियों की जानकारी दी
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पीएम श्री हाई स्कूल सेमरा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का प्रचार प्रसार करने हेतु उत्साहित वातावरण तैयार किया गया। साथ-साथ अपने घर, ग्राम, मोहल्ला की साफ सफाई के लिए प्रेरित किया।
स्कूल प्रांगण में सर्वप्रथम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो रखकर प्रार्थना सत्र में ही जन्मदिन मनाया गया। बच्चों को 16 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक की गतिविधियों से अवगत कराया गया। एनजीओ अभिषेक द्वारा बच्चों के हेल्थ चेकअप पर कक्षा बार समूह बनाकर गतिविधियां कराई गई।

शासकीय चिकित्सालय सांची द्वारा बच्चों का हेल्थ चेकअप एवं ब्लड टेस्ट कर आयरन की गोलियां दी गई। गांव के सामान्य व्यक्तियों को शाला में आमंत्रित कर वृक्षारोपण कराया गया। इस मौके पर सेमरा प्राचार्य अस्मत बेगम
शिक्षक कौशल सिंह यादव,नईम खान,राशिद खान,प्रदीप कोली,संतोष मालवीय,नीलम व्योहार,जहीर खान ,ओमवती आर्य ,मुमताज़ खान,प्रकाश मेहरा,प्रतिभा यादव,अनुश्री जैन रचना नामदेव ,शुभम जाटव सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।