सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले की गैरतगंज तहसील के क़स्बा गढ़ी निवासी शिक्षक अरविंद चौरसिया के पुत्र अनुराग चौरसिया का चयन ऊर्जा विभाग में सहायक यंत्री प्रबंधक के पद पर हुआ है। उन्होंने चयन सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। सहायक यंत्री बने अनुराग चौरसिया की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 10 वी मैट्रिक तक गढ़ी गैरतगंज में हुई है। उन्होंने मैनिट भोपाल से बीटेक की पढ़ाई पूरी की और गेट परीक्षा में एआईआर रेंक 102 प्राप्त की। अनुराग ने मप्र अर्जा विभाग की अखिल भारतीय स्तरीय परीक्षा 2024 में सहायक यंत्री प्रबंधक के पद पर चयनित होकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरु के आशीर्वाद और मार्गदर्शन को दिया। उनका कहना है कि लक्ष्य बनाकर परिश्रम द्वारा सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। अपनी तैयारी करते समय मोबाईल पर सोशल मीडिया से दूर रहें तथा सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।