पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर द्वारा प्रस्तुत ‘समाज का भाषा संकल्प’ का मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने किया लोकार्पण
भोपाल।भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान में संयोजक विजयदत्त श्रीधर द्वारा प्रस्तुत ‘समाज का भाषा संकल्प’ का लोकार्पण 15 सितंबर को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने किया। इस अवसर पर मंत्रीद्वय श्री राकेश सिंह एवं श्री धर्मेन्द्र लोधी, अपर मुख्य सचिव, संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ल, विधायक श्री भगवानदास सबनानी, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरु श्री विजयमनोहर तिवारी, दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के निदेशक डा. मुकेश मिश्र, वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्री श्रीराम तिवारी, संचालक संस्कृति श्री एन.पी. नामदेव, पद्मश्री विष्णु पण्ड्या एवं विद्वान वक्ता गण और 1500 से अधिक भाषा अनुरागी श्रोता गण उपस्थित थे।