एक सप्ताह से सोसायटी मे डले डले ताले
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
अपनी लंबित मांगों को लेकर सभी सहकारी और शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के कर्मचारी 8 सितंबर से मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के आह्वान पर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल से दीवानगंज सहित आसपास क्षेत्र में भी कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर गए कर्मचारियों की मुख्य मांगों में तीन साल से लंबित पदोन्नति आदेशों को लागू करना, 60 प्रतिशत कर्मचारियों का जिला बैंकों में चयन करना और बकाया वेतन भुगतान शामिल है। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हड़ताल पर गए कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, यह हड़ताल जारी रहेगी।
इस हड़ताल के कारण बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, विपणन समिति, उपभोक्ता भंडार और स्व-सहायता समूहों का काम पूरी तरह से ठप्प हो गया है। इससे किसानों को खाद-बीज मिलने में दिक्कत हो रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण भी प्रभावित हो रहा है। एक सप्ताह से सोसाइटी में ताले डाले हुए हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के उदासीन रवैये के कारण उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार किया जाए, जिससे वे वापस काम पर लौट सकें। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की है।