रायसेन। रायसेन जिला विकास समिति द्वारा सड़क किनारे लगाए गए 351 कदंब वृक्षों की सुरक्षा के लिए रविवार को समिति की पहल पर नागरिकों ने अपने पितरों की स्मृति में 50 टी-गार्ड भेंट किए। इनका लोकार्पण कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने पत्रकारों , अधिवक्ता, नागरिकों की उपस्थिति में किया।

कलेक्टर विश्वकर्मा ने कहा कि समिति केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दे रही है। यह कार्य दर्शाता है कि समिति का हर सदस्य प्रकृति के प्रति गहरी निष्ठा रखता है। उन्होंने कहा,वृक्ष लगाना तो प्रारंभिक कदम है, लेकिन उनकी नियमित देखभाल, पानी व खाद देना और रख-रखाव ही वास्तविक संरक्षण है।”

पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने इस पहल को जनसहभागिता की मिसाल बताते हुए कहा कि“पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। समाज का हर व्यक्ति इसमें भागीदार बने, तभी यह अभियान सफल होगा। पितरों की स्मृति में वृक्ष संरक्षण का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरक संदेश है।
समिति अध्यक्ष हरीश मिश्र ने कहा कि गोपालपुर से जिला चिकित्सालय तक सड़क के दोनों ओर जनभागीदारी से हरियाली और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। नागरिक अपने माता-पिता की स्मृति में ट्री गार्ड भेंट कर रहे हैं, जिन्हें कदंब के पौधों पर लगाया जा रहा है। यह क्रम लगातार जारी रहेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल का संकल्प लिया। मंच संचालन अमित ठाकुर ने किया।
इसके साथ समिति के सभी सदस्य जिनमें अध्यक्ष श्री हरीश मिश्र, उपाध्यक्ष श्री मनोज कुशवाह , प्रवक्ता श्री अमित ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्री हरित विश्वकर्मा, वरिष्ठ सदस्य श्री पीके चावला श्री जी एल शाक्य, नरेंद्र महेश्वरी , नीरज श्रीवास्तव ,ओपी श्रीवास्तव, दिलीप त्रिपाठी, महेंद्र तोमर ,भुवनेश कुशवाहा ,सत्येंद्र जोशी, नवनीत सोनी ,राजीव चौबे, राकेश जैन, भगवान सिंह मीणा ,आशीष गुप्ता, अंकित गुप्ता, रामपाल सिंह कटियार, भैयालाल कुशवाहा , नीरज सक्सेना सहित अनेक युवा सदस्य दीपक ठाकुर ,धरम ठाकुर , गोपाल साहू , आदि उपस्थित रहे ।