बेगमगंज रायसेन से शरद शर्मा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी का आखिरी दिन और उस पर शुक्रवार का दिन होने से नायब तहसीलदार अताउल्लाह खान जुमे की नमाज पढ़कर अपनी गाड़ी से तेजी से तहसील की ओर जा रहे थे कि तेज धूप और गर्मी के कारण थाने के सामने एक युवक के चक्कर खाकर गिर पड़ा जल्दी होने के बावजूद नायब तहसीलदार ने दरियादिली का सबूत देते हुए तत्काल उक्त युवक को अपनी गाड़ी से सिविल अस्पताल
पहुंचाया और पैदल तहसील चले गए उनका यह कृत्य देखकर लोग उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करने से अपने आप को नहीं रोक पाए। एक अधिकारी की सहजता और तत्परता से युवक को तत्काल उपचार मिल सका।